इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गाजीपुर।जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शनिवार को वाराणसी की ओर जा रही एक कार की शहर कोतवाली के चकसेमरा गांव के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। उसने बताया कि इस हादसे में कार सवार शशिबाला श्रीवास्तव (65) और उनकी बेटी निष्ठा श्रीवास्तव (45) की मौत हो गई, जबकि दीक्षा (40), विदित मोहन (37), अपर्णा (17) और मन्नू (13) घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजीपुर कोतवाली के उप-निरीक्षक सुनील कुमार के मुताबिक, दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग गोरखपुर से वाराणसी जा रहे थे। दूसरी घटना गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, गदाईपुर निवासी उपेंद्र सिंह उर्फ सोनू (34) बाइक सहित नहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।