इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)शैलेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराह द्वारा आज दिनांक 14.07.2023 को मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त प्रदीप कुमार पटेल उर्फ सोनू पटेल पुत्र राजमणि पटेल निवासी टटिहरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष के पास एक किलो पाँच सौ नब्बे ग्राम (1.590Kg) गांजा की बरामदगी रामपुर कला मोड़ से ग्राम नखतपुर जाने वाली सड़क से आज सुबह करीब 06.10 बजे करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 170/23 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त- 1.प्रदीप कुमार पटेल उर्फ सोनू पटेल पुत्र राजमणि पटेल निवासी टटिहरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर बरामदगी-1.गांजा वजन एक किलो पाँच सौ नब्बे ग्राम(1.590Kg)पंजीकृत अभियोग-1.मु0अ0सं0 170/23 धारा 8/20 NDPS Act थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में-प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराह, उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवी,उ0नि0 रमेश चन्द चौबे,का0 सुनील कुमार यादव, का0 लक्ष्मण यादव, शामिल रहे ।