इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। श्रावण मास में दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना किया। नगर के गोमतेश्वर महादेव मंदिर सिहौली में भारी संख्या में पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा। इसी प्रकार धर्मापुर स्थित शिवमन्दिर में भी भारी संख्या में पूजा-अर्चना करते हुए लोग देखे गये। केराकत के ग्राम डेड़ुवाना गांव के शिव कांवरियां संघ के शिवभक्तों ने सिहौली गोमतेश्वर महादेव केराकत में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने के बाद पैदल मार्कण्डेय महादेव मंदिर वाराणसी के लिए चल दिये। इस कांवरियां संघ में लालमनी देवी, विद्या देवी, सूरज, क्रिया, जमुना प्रसाद,शनी व सरोज कुमार आदि शामिल रहे।