Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आजमगढ़: डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (17 से 31 जुलाई तक) का शुभारम्भ पुलिस लाइन आजमगढ़ में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा प्रचार रथ एवं छात्र/छात्राओं, भारत स्काउट, एनसएस, एनसीसी कैडटों के मार्चपास्ट को रवाना किया। उक्त प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार करेगी।जिलाधिकारी ने एनसीसी, एनएसएस एवं स्कूलों के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षां में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, इसलिए सड़क दुर्घटना से बचने एवं दूसरों को बचाने के लिए दूसरों को जागरूक किया जाए तथा सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन किया जाए। उन्होने कहा कि युवाओं को मोटर साइकिल/चार पहिया वाहनों को रफ्तार की सीमा का पालन करना चाहिए एवं यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति तेज रफ्तार से वाहन चलाता है तो उसे जागरूक करें। स्कूल की बसों को नियमानुसार निर्धारित गति सीमा में चलाने के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि जन सामान्य, वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों के सहयोग से दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभाग जहां पर वाहन दुर्घटना अधिक हो रही है, वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दुर्घटना होने पर स्वास्थ्य विभाग की डायल 108 एम्बुलेन्स का तत्काल प्रयोग करें। उन्होने कहा कि 108 एम्बुलेंस अब 10 से 15 मिनट के अन्दर पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का 1 घण्टा बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए तत्काल 108 नंबर को फोन कर चिकित्सालय पहुंचाकर जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि मानव जीवन को बचाने से बड़ा कोई धर्म नही हैं। सभी लोगों के सहयोग से एवं यातायात के नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी बच्चे नियमों को पढ़ें एवं इसका पालन करें तथा अपने घर एवं संबंधियों को भी जागरूक करें।सड़क सुरक्षा के जो नियम हैं, उसका पालन करें तथा दूसरों से भी पालन करायें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग अनिवार्य है। चार पहिया वाहन चलाते समय चालक हाथ बाहर न निकालें, इससे अन्य चालकों को भ्रम हो सकता है। अपने वाहन का ब्रेक एवं टायर में हवा की नियमित जांच कराते रहें, वाहन की सभी लाइटों को ठीक रखें। विद्यालय/स्कूल के निकट वाहन धीमी गति से चलायें। रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद होने की दशा में उसे पार करने का प्रयास न करें। पैदल यात्री जेब्रा लाइन एवं पटरी का प्रयोग करें। ध्यान रखें कि समय बहुमूल्य है, किन्तु जीवन अमूल्य है। दुर्घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दें। नशीली वस्तु का प्रयोग कर गाड़ी न चलायें। चाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय ईयरफोन का प्रयोग न करें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें न करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, नशा करके गाड़ी न चलायें।
अन्त में सभी अधिकारीगणों, छात्र/छात्राओं, एनसीसी बटालियन, एनएसएस तथा भारत स्काउट के कैडेट, चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ0 आरएन चौधरी, पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सहित संबंधित अधिकारीगण एवं छात्र/छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस तथा भारत स्काउट के कैडेट उपस्थित रहे।