इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार जीत की रणनीति तैयार की जा रही है। भाजपा ने यूपी के लिए मिशन-80 का लक्ष्य तय किया है। इसको लेकर हर लोकसभा सीट के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। पिछले 9 सालों में लखनऊ के विकास के लिए किए गए कार्यों की सीडी राजनाथ ने जारी की। इसी दौरान अपर्णा यादव ने उनसे मुलाकात की। इसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया।अपर्णा यादव ने राजनाथ से मुलाकात के क्रम में लखनऊ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। हालांकि, राजनाथ के साथ उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। एक तरफ भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर कार्यक्रम तैयार करती दिख रही है। दूसरी तरफ पार्टी हर वर्ग को साधने में जुटी है। ऐसे में अपर्णा यादव के जरिए पार्टी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के परंपरागत यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश कर सकती है। हालांकि, भाजपा में आने के बाद से अब तक अपर्णा को कोई खास स्थान नहीं मिल पाया है। पिछले दिनों उनकी सुरक्षा भी कम कर दी गई। ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।अपर्णा ने रक्षामंत्री से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ का विगत 9 वर्षों में कराए गए विकास कार्यो की सीडी के विमोचन के साथ एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर यशस्वी रक्षा मंत्रीसे भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी ओर से लगातार भाजपा के लिए काम किया जा रहा है। वे कहती हैं कि राष्ट्रवाद को लेकर मैं भाजपा में आई हूं। मुझे जो कार्य मिला है, कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारी मेहनत को आलाकमान देख रहा है। दरअसल, अपर्णा की ओर से जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है, उसको लेकर लोकसभा चुनाव में उनको उतारे जाने की चर्चा भी तेज हो गई है।