इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को प्रोत्साहित एवं पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विभिन्न स्थलों पर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचना, सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराये जा रहे हैं। कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं नियमितता को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जिसमें उपजिलाधिकारी (संबंधित तहसील) अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड प्रान्तीय खण्ड सदस्य, पर्यटन सूचना अधिकारी सदस्य संयोजक हैं। उपरोक्त समिति ने केराकत के उदयचंदपुर गांव में राम जानकी मंदिर मे किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। मंदिर की सीढ़ियों को ठीक कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के जे0ई0 अरिवंद सिंह को दिया गया। मन्दिर परिसर में बोरिंग के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मन्दिर में फर्श के प्लास्टर को ठीक करने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत, प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय, पीडब्ल्यूडी के जे0ई0 एस0के0 यादव सहित मंदिर के पुजारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।