इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चोलापुर, वाराणसी। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी मुथा जैन ने स्थानांतरण करने का आदेश दिया। राजेश त्रिपाठी खनन माफियाओं को संरक्षण देने व विधि विरुद्ध कार्य करने के मामले में बदनाम थे। थानाध्यक्ष चोलापुर का अंततोगत्वा मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा जैन ने स्थानांतरण कर साइड लाइन किया। चोलापुर थाना अंतर्गत क्षेत्रों में अवैध खनन लगातार होता रहा है। जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो राजेश त्रिपाठी अपने आय के स्रोत को कम होता देख तिलमिला गए तथा इसी क्रम में शिकायतकर्ताओं तथा मीडिया में अवैध खनन की बात उठाने वाले ईमानदार पत्रकारों तथा संभ्रांत लोगों को धौस में लेने का कई बार प्रयास करते हुए मीडिया में खबर चलाने वाले पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी भी लगातार दी जाती रही, ताकि अवैध खनन का कोई विरोध न कर सके और उच्चाधिकारियों से शिकायत भी न कर सके। क्षेत्रीय लोग मानते हैं कि थाना चोलापुर के इतिहास में अब तक का सबसे असफल थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी था। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण खनन माफियाओं की सक्रियता तथा चोलापुर क्षेत्रों में हो रहे लगातार अपराधिक कृत्य था। जैसे ग्रामसभा नेहिया जो चोलापुर थाना अंतर्गत गोसाईपुर क्षेत्र में आता है। कुछ समय पहले रामधनी दुबे पुजारी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई जिसमें आज तक थानाध्यक्ष चोलापुर द्वारा खुलासा नहीं किया गया, बल्कि कुछ लोगों को जांच के नाम पर उठाकर उनको परेशान किया गया। गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान से बताया कि राजेश त्रिपाठी को जब से चोलापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया था तब से क्षेत्र में अराजकता का माहौल था। कुल मिलाकर उनका चोलापुर का थानाध्यक्ष बनाया जाना किसी अशुभ से कम नहीं था। क्षेत्रीय लोगों ने नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव को बधाई दी तथा विधि सम्मत तरीके से कार्य करने की अपेक्षा किया, ताकि चोलापुर से अशुभ का कलंक धूल जाय।