Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चन्दौली:रात्रि भ्रमण के दौरान एसपी ने सैयदराजा व अलीनगर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने रात्रि भ्रमण के दौरान थाना सैयदराजा व अलीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। थाना परिसर में उचित साफ सफाई न‌ होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेहतर साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया तथा लावारिस वाहनों को एम बी एक्ट में दाखिल करने व नियमानुसार टीम बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। माल खाने में एनडीपीएस आबकारी से सम्बन्धित बरामद माल को नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। 107/116 के प्रकरण में अधिक से अधिक पाबंध कराए जाने हेतु व 122 बी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।भोजनालय, शौचालय व बैरक में साफ-सफाई रखने तथा थाने के अंदर आने जाने वाले रास्तों में अधिक प्रकाश हेतु थाना प्रभारी को अविलंब लाइट लगवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रत्येक बैरक में दो कूलर लगाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक (आर.आई) को निर्देशित किया। वांछित/वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने व जनसुनवाई को और बेहतर बनाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।