इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महोबा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ऐसा सेवा कार्य किया गया है जिसे हर कोई सराह रहा है। सैकड़ो फीट गहरी पहाड़ की खदान में भरे पानी के बीच से गौ माता को सुरक्षित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला है। इस सेवा कार्य को लेकर लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सराहना कर रहे हैं। पूरा मामला कबरई थाना क्षेत्रान्तर्गत पचपहरा पहाड़ के पास की सैकडों फीट गहरी एक खदान का हैं। जहाँ पर एक गौ माता अचानक गिर गयी थी। खदान में गौ माता गिरे होने की सूचना कबरई के बजरंग दल को मिली। जिसको लेकर मौके पहुंचे विहिप नगर अध्यक्ष अमित शिवा द्विवेदी व नगर सम्पर्क प्रमुख अक्षय ने अपनी जान की बाजी लगाकर खदान में कूदकर गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान सहयोग में प्रखंड संयोजक प्रदीप सिंह, सह प्रखंड संयोजक सुमित तिवारी, जिला सह संयोजक रणधीर सिंह परिहार, सह नगर संयोजक राजन सिंह, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख अंशु द्विवेदी, बल उपासना प्रमुख राजेश अवस्थी, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख नितेश कुशवाहा, प्रखण्ड मिलन केंद्र प्रमुख सोमेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता रहे। बजरंग दल द्वारा महोबा जिला प्रशासन से गहरी खदानों पर बाउण्ड्रीवाल करवाने की भी मांग की गई है। ताकि आगे ऐसे हादसे न सो सकें।