इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 21 से 29 अगस्त तक ’’राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस’’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अगस्त को पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ0 राकेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचयन प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जनपद की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच बदलापुर व इन्दिरा गांधी स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें 31-15 से बदलापुर विजेता रही। दूसरा मैच मोहम्मद हसन इण्टर कालेज व केराकत के मध्य हुआ जिसमें 35-19 से मो0 हसन विजेता रही। तीसरा मैच रामनगर व करंजाकला के मध्य हुआ जिसमें 34-29 से रामनगर विजेता रही। चौथा मैच टी0डी0 कालेज ’’बी’’ व मेंहदीगंज ’’ए’’ के मध्य हुआ जिसमें 27-16 मेंहदीगंज ’’ए’’ विजेता रही। 5वां मैच बदलापुर व मो0 हसन कालेज के मध्य हुआ जिसमें 34-29 बदलापुर विजेता रही। छठां मैच रामनगर व टी0डी0 कॉलेज ’’ए’’ के मध्य हुआ जिसमें रामनगर 34-29 से विजेता रही। 7वां मैच मेंहदीगंज ’’बी’’ व गुलरा के मध्य हुआ जिसमें मेंहदीगंज ’’बी’’ 38-15 से विजेता रही। पहला सेमीफाइनल मेंहदीगंज ’’ए’’ बदलापुर के मध्य हुआ जिसमें मेंहदीगंज ’’ए’’ 28-11 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल रामनगर व मेंहदीगंज ’’बी’’ के मध्य हुआ जिसमें रामनगर 33-15 से विजेता रही।प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेंहदीगंज ’’ए’’ व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें शुरूवाती मुकाबले में रामनगर ने मेंहदीगंज ’’ए’’ को कड़ी टक्कर दिया परन्तु बाद मैच एकतरफा हो गया जिसमें मेंहदीगंज ’’ए’’ ने रामनगर को 33-15 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। 29 अगस्त को फुटबाल, खो-खो, कबड्डी एवं 14 वर्षीय बालकों की हॉकी प्रतियोगिता विजेता-उप विजेता टीमों को एक साथ पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए उदित यादव, सुप्रभात एवं दिनेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेंहदीगंज की टीम को विजयी बनाया। उप विजेता टीम से विकास यादव एवं देवा सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक के रूप में रवि चन्द्र यादव, सुरेश यादव, कन्हैया सिंह यादव, लाल साहब यादव, राकेश यादव एवं गुलाब चन्द्र यादव रहे।