Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:महिला थाने पर द मर्सी क्लब के सदस्यों ने बंधवाई राखी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। भारत देश विभिन्न भाषाओं,संस्कृति,विविधता और समृद्धि का देश है। यह एक ऐसा देश जिनमे इतने रंग रूप के अनेकों फूल हैं जिसको एक गुलदस्ते में सजाने का काम हमारे यह त्योहार करते हैं। उक्त बातें गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता रियाजुल हक ने महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों से रक्षा बंधन बंधवाते हुए कही। इस मौके पर द मर्सी क्लब के प्रान्तीय चेयरमैन एजाज अहमद ने बताया की रक्षाबंधन हमारी बहन बेटियों की रक्षा का पुरु षो द्वारा दिया गया एक वचन है,जिससे वो पुरुष प्रधान देश में पुरुषो के साथ हर फील्ड में कंधे से कंधा मिलाकर भयमुक्त समाज में रह कर कार्य कर सके। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने कहा कि यह पर्व अपने परिवार में रहकर खुशियां मानने का दिन होता है। महिला थाने पर थाना अध्यक्ष सरोज सिंह और उनकी टीम में शामिल दीपिका, सबिका,शोभना स्मृति,के साथ-साथ टीम में शामिल अब्दुल सलाम, मो कलीम सिद्दीक़ी,मो खालिद,रितेश श्रीवास्तव,आदि लोग उपस्थित रहे।