Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:प्राथमिक विद्यालय पतरही में प्रधानाध्यापक संग प्रधान ने किया ध्वजारोहण,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पतरही में 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश सिंह यादव व ग्राम प्रधान सियाराम राजभर ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद बच्चों के साथ प्रभातफेरी विद्यालय से पतरही गांव तक निकाली गई।बच्चों ने विद्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।प्राथमिक विद्यालय पर सभी ने पंच प्रण की शपथ ली।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बच्चों में पुरस्कार और मिठाईयों का वितरण किया गया।गौरतलब हो कि पतरही पुलिस चौकी व क्षेत्र के कोपा,पतरही,बहिरी, बिसौरी, लहरचक ,दुधौड़ा आदि विद्यालयों पर भी देश की आन,बान, शान तिरंगा फहराया गया।इस अवसर पर राम दुलार प्रजापति अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति सहायक अध्यापक हरेन्द्र सरोज, शिवाजी सिंह यादव, शिक्षामित्र निशा देवी सहित बच्चें व ग्रामवासी उपस्थित रहे।