इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार में स्कार्पियो वाहन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। स्थानीय निवासी राजन तिवारी बन विभाग को सूचित कर मोर को इलाज के लिये सुइथाकला स्वास्थ्य केंद्र ले गये। उपचार के उपरांत वन विभाग के कर्मचारी मोर को अपने साथ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु पर वन विभाग के कर्मचारियों ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसका अन्तिम संस्कार कर दिया।