इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के अवकाश के कारण काउंसलिंग नहीं होगी। 1 सितंबर से काउंसलिंग पुन: प्रारंभ होगी। बीए प्रथम वर्ष प्रवेश समिति की संयोजक प्रो. आरएन ओझा बताया कि 1 सितंबर को अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। साथ ही अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिंग छूट गई है उनकी भी काउंसलिंग 1 सितंबर को होगी। बीएससी प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को बीएससी जीव विज्ञान में अनारक्षित वर्ग के 38 अंक तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के 34 अंक तक एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इस अवसर पर बी.ए. प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के प्रो.नरेंद्र राय, प्रो.शशि सिंह, प्रो. सुषमा सिंह, प्रो. शेखर सिंह, डॉ. धर्मेश राज, डॉ. गीता यादव, डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. माया सिंह, डॉ. पंकज गौतम, डॉ. आशिया परवीन, डॉ. शुभ्रा सिंह भारद्वाज, डॉ. कुसुमलता पटेल, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. छाया सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. आशा सिंह, बी.एससी. प्रवेश समिति के प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. अजय शुक्ल, प्रो. के.बी. यादव, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. विशाल पुंडीर, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. विपिन सिंह ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उनका प्रवेश किया। मुख्य अनुशास्ता प्रो. रीता सिंह के नेतृत्व में अनुशास्ता मंडल के सदस्यों ने संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया में अनुशासन बनाने में योगदान दिया।