Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:गलगलाशहीद बाजार के पास विद्युत पोल से अनियन्त्रित बस टकराई,बाल—बाल बचे यात्री।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित गलगलाशहीद बाजार के पास एक बस अनियन्त्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खम्भा टूटकर अलग हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से आजमगढ़ चलने वाली सफर सर्विस की बस मंगलवार को उक्त स्थान पर पहुंचते ही अनियन्त्रित होकर पोल से टकरा गयी। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल बस के सभी यात्री बाल—बाल बच गये। यह देखकर चालक ने राहत की सांस ली। चालक बस लेकर आजमगढ की तरफ प्रस्थान कर दिया। इधर विद्युत पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।