Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:वृहद रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर के सौजन्य से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन लाइन बाजार में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर्थो सर्जन डॉ. आलोक यादव ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर वन्दे मातरम् के साथ रक्तदान की शुरुवात की गई। डा. यादव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।सभी से रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का रक्त किसी जरूरतमन्द के कार्य आए इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।संस्थापक अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने स्थापना कॉल से ही रक्तदान का आयोजन करता रहा है। प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि परिषद के मूल 5 सूत्र के तहत आज पूरे देश में एक साथ वृहद रक्तदान कार्यक्रम चल रहा है जिससे जरूरतमंदों की सेवा की जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने परिषद द्वारा कराये जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला। उक्त शिविर में डॉ. आलोक यादव, डॉ. रवि सिंह, मैनेजर रतन यादव, राहुल प्रजापति, अनिल यादव, प्रमित सिंह, अभिषेक सिंह, आरपी सिंह, विकास यादव, मानिक चन्द, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू, पंकज सिंह, संजय अस्थाना, प्रभात भाटिया, तान्या साहू, प्रीति गुप्ता, तनु सोनी, सुजीत गुप्ता, रमेश सिंह, वेद प्रकाश, महेंद्र चौधरी, अभिषेक जायसवाल, पुष्कर जायसवाल सहित 75 लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरी, अतुल सिंह, संजय अस्थाना, दिवाकर गुप्ता, गणेश साहू, राम रतन सेठ, अजय नाथ, संतोष अग्रहरी, राजेन्द्र निगम आदि उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष सतेन्द्र अग्रहरी ने किया। प्रकल्प प्रमुख सुजीत गुप्ता ने रक्तदान करने वालों को फल एवं जूस पिलाकर आभार व्यक्त किया।