Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पुलिस ने धर्मांतरण करवा रहे एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी गोविंद लाल पुत्र लालबहादुर, विक्रमपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र लौटू, ऊषा देवी पत्नी श्रवण कुमार व प्यारेपुर निवासी सुरेंद्र गौतम को प्रचार प्रसार सामग्री के साथ विक्रमपुर गांव से मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने हेतु प्रचार प्रसार कर रहे एक महिला अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्तगण को पुलिस मंगलवार को विक्रमपुर गांव से गिरफ्तार कर मौके से बाइबिल की बड़ी पुस्तक समेत दस अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने बरामदी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।