Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रायबरेली:72वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता काडीएम ने किया शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को खेलकूद के लिए जरूर प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों की प्रतिभा निकलकर आती है तो वही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि वे एक खिलाड़ी को कई चीजें सिखाते हैं जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि खेल एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करते हैं जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा हर जगह फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वास और कुशल बनाता है और इसके मानसिक और शारीरिक विकास और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतियोगिता के बारे में जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि इसमें लखनऊ मंडल के समस्त जनपदों से लगभग 625 प्रतिभागी भाग कर रहे हैं तथा साथ में उनके लगभग 90 शारीरिक शिक्षक टीम कोच मैनेजर के रूप में भी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर डीआईओएस ओमकार राणा, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, संयोजक जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, सह संयोजक गौरा प्रधानाचार्य मेजर हरिश्चंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।पहले दिन का यह रहा परिणाम 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन सब जूनियर बालिका 600 मीटर की दौड़ में रीना प्रथम, सेजल मौर्य द्वितीय, तीसरा स्थान अंशिका सिंह पर रही। सीनियर बलिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में क्रमशः नेहा पहले, सोनम दूसरे और सारिका तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग बालिका 800 मीटर दौड़ में बबिता प्रथम, नेहा दूसरे और मानसी सिंह तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार सब जूनियर बालक की 600 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, अभय यादव दूसरे और मयंक सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक 800 मीटर दौड़ में क्रमशः अतुल कुमार पहले, अदित्य चौधरी दूसरे और अभिषेक पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालक 800 मीटर दौड़ में शिवम रावत प्रथम, नितिन द्वितीय और सुरेन्द्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक त्रिकूद में शुभम साहू प्रथम, सागर सिंह द्वितीय और सत्यम तीसरे स्थान पर रहे । सीनियर बालक त्रिकूद में रजनीश प्रथम, अजीत कुमार दूसरे और ओम प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।