Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर: शीतला माता रानी जी का बुलावा हुआ तो अवश्य आयेंगे धीरेन्द्र शास्त्री:आचार्य रामचन्द्र।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला माई ने बुलाया तो जरूर आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री। आयोजन में शामिल होने से पूर्व व कथा मंच से आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने सिपाह स्थित अचला घाट पर भी पत्रकारों के साथ बातचीत की। उनके साथ त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार भी मौजूद रहे। रामचंद्र जी महाराज ने कहा कि जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन से यह आयोजन और महत्वपूर्ण हो गया। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के इस आयोजन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि मां शीतला माता रानी जी का बुलावा हुआ तो वह अवश्य आएंगे। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।