इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के पर्वेक्षण में पुलिस टीम ने धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से संबंधित अभियुक्त आजाद उर्फ राजू पुत्र छोटे अली एवं जमील उर्फ विब्वी पुत्र छोटे अली निवासीगण सहनपुर वार्ड नम्बर 5 थाना रामपुर जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे थे तथा जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित गया है, को तलाश वांछित/पुरुस्कार घोषित अपराधी के दौरान बरसठी तिराहे से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विक्रम लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष के अलावा उ0नि0 श्रीभगवान यादव, हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अमित राय, हे0का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक कुमार, का0 सुरेन्द्र चौधरी, का0 तानसेन शामिल रहे।