इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक संतोष कुमार गौतम की बीमारी के कारण मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रित पत्नी नम्रता गौतम को बीमा धनराशि 10 लाख का चेक क्षेत्रीय प्रमुख वाराणसी रीजन बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रह्मानंद द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा और उत्तर प्रदेश पुलिस के मध्य पुलिस सैलरी पैकेज पर 21 मार्च 2023 को साइन हुआ था। इस पैकेज के तहत सामान्य मृत्यु में 20 लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक करोड़ 5 लाख का बीमा कवर उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों के लिये उपलब्ध है।