Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:धरौरा (नई बाजार) गाँव में माँ दुर्गा की मूर्ति को अन्तिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत धरौरा (नई बाजार) गाँव में कलकत्ता राज्य के अलग अलग जिले से चलकर आये मूर्तिकारों ने माँ दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में चार महीने से कार्य में जुटे हुए हैं। मूर्ति की पेंटिंग कर रहे कृष्णा कोले ने बताया कि हम लोग चार माह पहले से ही आकर हम लोग मूर्ति बनाने लगते हैं। फिर नवरात्रि बीत जाने के बाद हम सभी लोग अपने घर चले जाते है। आज भी लगातार नवरात्रि पर विभिन्न मंदिरों व गाँवों में भी माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने वाली समितियों द्वारा की जा रही तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। वहीं मूर्तिकार माँ दुर्गा की मूर्ति को भव्य व अंतिम रुप देने में जुट गए हैं। साथ ही मूर्ति स्थापना के लिए समितियों की ओर से बुकिंग भी सप्ताह भर पूर्व से ही शुरू हो गयी है। इस वर्ष भी केराकत नगर में विभिन्न जगह जगह पर मूर्ति की स्थापना समितियों के द्वारा की जाती हैं। इसको लेकर मूर्तियों की एडवांस बुकिंग भी चल रही हैं। वहीं 15 अक्टूबर से ही हो रहे शारदीय नवरात्रि को अब 3 दिन ही शेस ही रह गये है। गाँव सहित नगर में पूजा पंडाल की तैयारी पंडाल समितियों की तरफ से की जाती हैं। साथ ही पंडाल लगाने के साथ ही साथ समितियों के लोगों की तरफ से झाकियां लगाने व निकालने की तैयारियां युद्ध स्तर की जा रही हैं। मूर्ति निर्मित मूर्तिकार कृष्णा कोले, मोहन पाल, कृष्णा राय, भोजेन पाल, तापोस सद्दा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।