इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डा. विनोद शर्मा के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तर पर संपन्न सप्तम राज्यस्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ खास ब्लाक सिकरारा की विभा पाण्डेय तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर, कंपोजिट विद्यालय उदयचंदपुर ब्लाक केराकत के कान्ति कुमार स्तालिन का चयन किया गया।प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. महेंद्र त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर, डा. अखिलेश गौतम एसोसिएट प्रोफेसर राजा श्रीकृष्ण दत्त पी.जी. कालेज जौनपुर तथा डा. जय प्रकाश सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर सम्मिलित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रविन्द्र नाथ, प्रतियोगिता के नोडल डा. शैलेश कुमार, कनिष्ठ सहायक अखिलेश यादव आदि मौजूद थे।