इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर में एक बुजुर्ग महिला फरियादी को देखते ही जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा अपनी गाड़ी रुकवा कर न केवल उसकी समस्या सुनी गई, बल्कि उसके निराकरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में रोज की भांति जनता की समस्याओं की डीएम सुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी जब अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो तहसील फतेहपुर स्थित सदरापुर निवासी बुजुर्ग रानी देवी पत्नी बुधसागर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी को देख उनकी ओर बढ़ी। जिलाधिकारी ने महिला के हाथ में अर्जी देख अपनी कार रूकवाई और उनसे समस्या पूछी। फिर कार से उतरकर उनकी पूरी बात सुनी। महिला ने बताया कि इसके पहले भी उसने कई बार प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन विपक्षीजन दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बुजुर्ग की पूरी बात सुनकर आश्वासन दिया कि तत्काल सघन जांच कराकर सम्बन्धित अधिकारी शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी की कार्यशैली से दबंगों के जुल्म का शिकार हुए लोगों में न्याय पाने की उम्मीद जगी है।