इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 07.11.2023 को अकरा मोड़ के पास से संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा । उक्त संदिग्ध व्यक्ति को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गणेश कुमार गौड़ उर्फ नन्हकू पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम अडियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर बताया जिससे चोरी की स्कूटी की बरामद करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/23 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1.गणेश कुमार गौड़ उर्फ नन्हकू पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम अडियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।बरामदगी-1.एक स्कूटी नं0 UP70FV9017 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कश्यप कुमार सिंह,उ0नि0 शेलेन्द्र सिंह,हे0का0 राजपति पाल शामिल रहे।