इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर।नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामघाट गेट के सामने मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी कार चालक महेश और कार में बैठे रूपेश और विपिन अपनी कार से इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे। जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने उनकी कार में सामने से टक्कर मार दिया।घटना में कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि कार में बैठे तीनों लोग को मामूली चोटें आई। सूचना पर चौकियां धाम की पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा घायलों को उपचार हेतु भिजवाया।