इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के निकट पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाग हासिम से साजिद अलीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी रौजा अर्जन थाना कोतवाली को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसके बाद धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी नगर पालिका परिषद जौनपुर का पूर्व सभासद भी है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र के अलावा उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शंकरमण्डी, उ0नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, हे0का0 परमात्मा सिंह, हे0का0 मो0 अनीश, का0 दिनेश प्रसाद शामिल रहे।