Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Balrampur:न्यायिक उपजिलाधिकारी ने सम्भाला कार्यभार,अधिवक्ताओं से लिया परिचय।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

उतरौला, बलरामपुर। न्यायिक उपजिलाधिकारी राकेश जयंत ने कार्यभार संभालां तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ परिचय सम्मेलन किया जहां न्यायिक उपजिलाधिकारी ने अपना परिचय देते हुए सभी अधिवक्ताओं को अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया। उन्होंने अधिवक्ताओं को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वह कभी भी उनके स्तर से हल होने वाली समस्या के बारे में उनसे मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे। बार एवं बेंच के सहयोग से ही सारे काम सरल होते हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद यादव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चंद्रभान मिश्रा, मार्कण्डेय मिश्रा, मोईद सिद्दीकी, शमशाद बाबू, रामसूरत यादव, राजन श्रीवास्तव, निजामुदीन अंसारी, विनीश गुप्ता, अखिलेश यादव, शहबाज फजल खान, सुभाष वर्मा, रामदेव मौर्य, आशीष कसौधन, नीरज गुप्ता, सोनू गुप्ता, अजीत मौर्य सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।