Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Chandauli: डीएम की अध्यक्षता में चकिया में हुआ जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। सरकार के मंशानुरूप जनसमस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में चकिया तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे- वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामले आए जिसमें से 4 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और 3 शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।