Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Holi Celebration in Ayodhya:श्री रामजन्मभूमि दरबार में उड़े रंग-गुलाल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

अयोध्या।श्री रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में रविवार को होली के त्योहार पर संत,महंत संग श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी।मंदिर परिसर में सभी ने रंग-गुलाल उड़ाया।अयोध्या में इस बार होली का अलग ही नजारा है.500 वर्षों के संघर्ष के बाद निर्मित राम मंदिर और भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उमंग और उत्साह अयोध्या में हिलोरे ले रहा है।राष्ट्रीय कथावाचक 



आचार्य चंद्रांशु महाराज, महंत परशुराम दास,शशिकांत शर्मा,अरुण सिंह, चंद्रप्रकाश शुक्ला समेत श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी और श्री राम लला सरकार से संसार के सुख समृद्धि की कामना की।मंदिर परिसर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्री आचार्य के होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा जैसे गीतों को सुनकर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य कर आनन्द लिया।