इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। डीएम जौनपुर ने बुधवार को मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी की। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के अस्पताल पहुंचते ही परिसर में अफरातफरी मच गई। डीएम ने अस्पताल में आए मरीज और परिजनों से बातचीत की। मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। डीएम ने एक्सरे रूम, दवाखाना का भी निरीक्षण किया। रूम में कमी देख कर्मियों को फटकार लगाई। डीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने मड़ियाहूं सीएचसी के बगल चल रहे मीरा अल्ट्रासाउंड केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र नियम के अनुसार न चलाए जाने पर उसको सील कर दिया गया। साथ ही डीएम ने एफआईआर करने का निर्देश अफसरों को दिया। डीएम ने मड़ियाहूं तहसील का निरीक्षण किया। तहसील पहुंचे डीएम ने रजिस्ट्री दफ्तर खतौनी विभाग जैसे तमाम विभागों का निरीक्षण करने के बाद साफ-सफाई न होने के कारण से एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार कृष्ण राज सिंह को फटकार लगाई।