Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:उड़न दस्ता टीम ने लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू किया चेकिंग अभियान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़न दस्ता ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी क्रम में मंगलवार को जफराबाद थाने के निकट उक्त टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा पुलिस के साथ वहां से गुजरने वाले 4 पहिया वाहनों की तलाशी दी और वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश दिया। मालूम हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार ज्यादा की नकदी अपने साथ ले जाने हेतु सख्त मनाही है। चेकिंग अभियान टीम में थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद यादव, धनुर्धारी पांडेय, विपुल राय, जितेंद्र यादव, राजेश सिंगर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।