Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला,एसपी जौनपुर ने विद्यार्थियों को दिए सुरक्षा के टिप्स।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ.अजय पाल शर्मा ने पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और साइबर क्राइम से बचाव के तरीके भी बताए। नूरुद्दीन खां गर्ल्स पीजी कालेज अफलेपुर मल्हनी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया। बचाव के उपाय बताये एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने तथा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लाक रखने का सुझाव दिया। उन्हें यातायात के प्रति भी जागरुक किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से कुछ सवाल भी पूछे गये जिसका जवाब एसपी द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को सम्मानित किया गया। बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा। वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगे।