इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आगामी लोकसभा चुनाव पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों ने रूट मार्च किया। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल देख लोग सकते में आ गये। बड़ागर चौराहे से चौकियां धाम अलीखनपुर तक फोर्स ने रूट मार्च किया गया। जवानों द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने शान्ति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आये। इस अवसर पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे।