Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:रोडवेज परिसर में जेसीआई जौनपुर ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जेसीआई जौनपुर द्वारा वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर के रोडवेज परिसर में संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान मरीजों को दवा वितरण भी किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डा. प्रशांत द्विवेदी, डा. सिद्धार्थ सिंह, डा. अजय पांडेय, डा. सुधांशु श्रीवास्तव, डा. प्रदीप सिंह की देख—रेख में लगभग 200 लोगों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवा दी गयी। पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल व निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कार्यक्रम में आये चिकित्सकों को माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार जायसवाल, कृष्ण गोपाल, अंजनी प्रजापति, मनीष तिवारी, सरदार रंजीत सिंह, रमेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजयनाथ जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक संतोष मेडिकल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।