Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता हलाकान

शाहगंज। नगर के शाह पंजा मोहल्ले में लगा हुआ ट्रांसफार्मर तीन दिन में तीसरी बार जलने के कारण आम जनता इस भीषण गर्मी और उमस में बुरी तरह से त्रस्त है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोग पानी और बिजली की किल्लत झेल रहे हैं जिसके कारण आम जनता का क्रोध अपने उफान पर है और किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। 

वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने बताया की लोड ज्यादा होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है इसके कारण यह दिक्कत आ रही है, जनता को राहत दिलाने के लिए तीन बार नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया लेकिन तीनों बार ट्रांसफार्मर बुरी तरह से जल गया अब फिर से नया ट्रांसफार्मर मंगवाया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही का नतीजा बेकसूर उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है। 

इस संदर्भ में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से उदासीन दिखाई दे रहे है अब देखना यह है की आम जनता को राहत कैसे मिल पाती है और इस भीषण गर्मी से बिल बिलाई महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे अपना जीवन यापन कैसे करते हैं। वहीं पर लोगों का यह भी कहना है की चुनाव खत्म  होने से पहले अगर ट्रांसफार्मर जला होता तो तुरंत बदल जाता लेकिन अब न किसी अधिकारी को फुर्सत है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि हाल-चाल लेने वाला है कि आम जनता कैसे जीवन यापन कर रही है।