Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी को किया घायल

डा. आलोक पालीवाल ने किया उपचार
सुइथाकला, जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में रविवार को खेत में टहल रहे राष्ट्रीय पक्षी को गांव के आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सक ने राष्ट्रीय पक्षी का उपचार किया। बताया गया कि उक्त गांव में रविवार पूर्वाह्न राष्ट्रीय पक्षी मोर खेत में टहल रहा था। अचानक गांव के आवारा कुत्तों का एक झुंड उस पर झपट पड़ा। जब तक ग्रामीण दौड़कर बचाने का प्रयास करते, तब तक कुत्ते उसे घायल कर दिए। फिलहाल ग्रामीण उसे राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के शाहगंज स्थित आवास पर ले गये जहां उसका उपचार किया गया। ग्रामीणों के मानवीय  व्यवहार को देखकर लोगों ने इसकी सराहना कर रहे हैं।