जौनपुर। बक्शा पुलिस 26 जून को नाबालिग दलित बालिका से दुष्कर्म करने के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई वांछित अभियुक्त पुलिस वाराणसी लखनऊ हाईवे स्थित शिवगुलामगंज बाजार के समीप हसरौली चौराहे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपनी टीम के साथ हसरौली चौराहे से वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल समर विजय, रोहित चौहान शामिल रहे।