Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : बंद कमरे में युवक की लाश मिलने से सनसनी

जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शनिवार को युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवक का शव सड़ने से काफी बदबू आ रही थी। उक्त गांव के मौर्य बस्ती निवासी चंद्रिका मौर्या के बन्द मकान के एक कमरे में से बदबू आ रही थी। गांव के लोगों को शक हुआ। तब किसी ने जाकर देखा तो वहां एक कमरे में सड़ी गली लाश दिखाई पड़ी। लाश मिलने की सूचना पर गांव के लोग जमा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर चौकी प्रभारी ईश्वरचंद त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया। गांव के लोगों ने मृतक की पहचान पड़ोस के गांव महरुपुर गांव निवासी 40 वर्षीय परमिंदर सिंह पुत्र स्व महेंद्र सिंह के रूप में किया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक 3 भाई था। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। एक भाई सूरत तथा एक गांव में रहता हैं। मृतक की अकेला रहता था। बताया जाता है मृतक कुछ दिन पूर्व अपनी जमीन बेचा था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
----------