इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना के अंतर्गत बना धरौली मधुपुर प्रयागराज-अयोध्या हाईवे राजमार्ग पर अर्धनिर्मित व बन्द पड़े टोल प्लाजा के डिवाइडर से ट्रक टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि टोल का पिलर उखड़कर ट्रक पर जा गिरा। अभी कुछ महीने पहले ही टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी बस भी हुई थी। दुर्घटना का शिकार जिसमें क़ई श्रद्धालु घायल हुए थे। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी नगर पंचायत के अंतर्गत होने के बाद भी नहीं है। कोई लाइट की व्यवस्था जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। नगर पंचायत होने के बाद भी टोल प्लाजा पर छाये अंधेरे से वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराकर दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एनएचएआई द्वारा नहीं उठाया जा रहा कोई ठोस कदम जिससे दुर्घटनाओं से मिल सके निजात। सोमवार रात्रि में गस्त कर रहे एसआई प्रतीक सिंह व कांस्टेबल विश्वजीत सूचना पर पंहुचे थे। तब तक घटनास्थल पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था।