इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिकरारा। लाखौआ के वार्ड 4 का बीडीसी के रिक्त पद हेतु नामांकन आज एक व्यक्ति ने दाखिल किया आज नामांकन की आखिरी डेट है। रमन यादव पुत्र,स्व रायसाहब यादव,निवासी चकमोलनापुर सरायरेचन्द ने नामांकन किया। 18 जुलाई से चल रहे नामांकन के दौरान महज एक व्यक्ति ने पर्चा खरीदा था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में पर्चा वैध हुआ तो रमन का बीडीसी बनना तय है। एआरओ /एडीओ आईएसबी के के मिश्रा, आरओ/पशुचिकित्साधिकारी सिकरारा डॉ मनीषा ने बताया कि नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच के बाद 24 को तीन बजे इसके बाद चिन्ह आवंटन किया जायेगा। जबकि चुनाव 6 अगस्त को होगा। बता दे इस वार्ड के निवर्तमान बीडीसी जनता यादव निवासी ने किसी कारण से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते उक्त सीट रिक्त चल रहा था।