Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : केराकत एफपीओ के फर्टिलाइजर शॉप का हुआ उद्घाटन

केराकत, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बरईछ (मोढ़ैला बाजार) में केराकत कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की फर्टिलाइजर शॉप का उद्घाटन सोमवार को संपन्न हुआ। बता दें कि नाबार्ड और नेशनल एग्रो फाउंडेशन के सहयोग से संचालित केराकत कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन कंपनी लिमिटेड की खाद बीज की दुकान का उद्घाटन समाजसेवी सुशील पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ नेशनल एग्रो फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी प्रकाश मुथू उपस्थित रहे। इनपुट शॉप के उद्घाटन में केराकत एफपीओ से जुड़े दर्जनों किसान उपस्थित रहे। बता दें कि उक्त खाद बीज की शॉप पर किसानों की सहूलियत के हिसाब से उन्हें खाद-बीज उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी इनपुट शॉप से उपलब्ध होगी। फर्टिलाइजर शॉप के उद्घाटन समारोह में नेशनल एग्रो फाउंडेशन के अधिकारीगणों में शेखरमणि तिवारी, शिवा के अलावा केराकत एफपीओ बोर्ड आफ डायरेक्टर्स, सीईओ, अकाउंटेंट के दर्जनों किसान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।