Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरा,बड़ा हादसा बचा

पेड़ गिरने से बाधित रहा मछलीशहर जंघई मार्ग
मछलीशहर,जौनपुर:स्थानीय नगर के जंघई चौराहे पर सौ वर्ष से अधिक पुराने पीपल का पेड़ का एक हिस्सा बुधवार सुबह सड़क पर गिर पड़ा।
उक्त पीपल का पेड़ लगभग दो वर्ष से जर्जर हो चुका था। किंतु अभी उसकी बड़ी डालियां हरी भरी बनीं हुई है। बुधवार सुबह नौ बजे बड़े पीपल के एक मोटी डाली धीरे धीरे लटकते हुए जंघई चौराहे के निकट गिर पड़ी। पेड़ की डालियों का कुछ हिस्सा वकील जायसवाल और नन्हे जायसवाल के मकान पर गिरा। नन्हे ने बताया कि पेड़ गिरने से कितना नुकसान हुआ डाली हटाने के बाद ही नुकसान की जानकारी हो पाएगी। इसके अलावा जंघई चौराहे से गुजरने वाले तीन विद्युत पोल पूरी तरह से सड़क पर झुक गया। विभाग द्वारा तुरंत सप्लाई बंद होने से कोई घटना नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से बच गया। विद्युत विभाग तारो को निकाल पोल को सही करने में जुट गया। वही वन विभाग और अगल बगल के लोग डाली की कटाई में जुट गए है। जिसके बाद मछलीशहर जंघई मार्ग पर आवागमन और  विद्युत सप्लाई शुरू हो सकी।