Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh: पुलिस ने पौने 10 लाख की ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 दिसम्बर 2020 को रामजतन पुत्र राम अधार निवासी रंगडीह थाना सरायमीर आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र लालचन्द मिश्रा निवासी जमेदपुर (सराई) थाना करौदी, जिला सुल्तानपुर, रविशंकर उपाध्याय पुत्र लालचन्द उपाध्याय निवासी चर्तुभुजपुर पोस्ट भटौरा तुलसीपट्टी, थाना करौदी, जिला सुल्तानपुर, रामसागर पुत्र रामदास निवासी गोपालपुर, थाना करौदी, जिला सुल्तानपुर द्वारा अपने को एस0के0डी0 लैण्डमार्क एण्ड इन्फ्रा इस्ट्रक्चर इण्डिया लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस पुष्पबिहार कालोनी बीना जिला सागर (म0प्र0) 470213 जिसकी शाखा जीएफ कमला हास्पिटल नियर परमार आटो एजेन्सी जेसीज रोड जौनपुर उ0प्र0 का एम.डी. एवं डायरेक्टर व सब डायरेक्टर बताकर प्रार्थी को स्कीम के बारे में प्रलोभन दिया।उपरोक्त लोगों ने कहा कि जो भी पैसा आप जमा करेंगे, उसकी मैच्योरिटी होने के बाद डबल पैसा दे दिया जायेगा या आपको प्लाट दे दिया जायेगा। पीड़ित सहित परिवार वालों का फर्जी खाता बैंक शाखा जौनपुर में खोलकर अभियुक्तों ने वादी मुकदमा एवं इनके परिवार के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी सर्टि फिकेट जारी करके 9,70,570 रूपया हड़प लिया। इस सम्बंध में सरायमीर थाना में धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू हो गयी। तभी से उपरोक्त अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 15-15 हजार रूपये के ईनामी शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र लालचन्द मिश्रा एवं रामसागर पुत्र रामदास निवासी गोपालपुर सरायख्वाजा थाना करौदी कला जिला सूल्तानपुर को करछा बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।