Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Bahraich:भरथापुरवासियों को वितरित किया गया राशन किट।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बहराइच। जनपद मुख्यालय से 130 किमी० दूर कतर्निया घाट वन्य जीव विहार के गेरुवा एवं कौड़ियाला नदी के मध्य अत्यन्त दुरूह क्षेत्र में बसे राजस्व ग्राम भरथापुर जो वर्षाकाल में पूरे क्षेत्र में जलभराव हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाता है, के दृष्टिगत प्रभागीयवनाधिकारी बी0 शिवशंकर के प्रयास से विश्व प्रकृति निधि-भारत से 150 राशन किट प्राप्त हुआ जिसे बी0 शिवशंकर प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच ने ग्राम भरथापुर पहुंचकर 150 राशन किट बाढ़ प्रभावित भरथापुरवासियों को राशन किट वितरित किया।