Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Hardoi:डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

हरदोई। घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से गांधी भवन तक पैदल तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रैली का नेतृत्व किया।रैली में जनपद के विभिन्न माध्यमिक व जूनियर विद्यालयों के बच्चों व शिक्षकों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। रैली सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा, डीएम चौराहा होते हुए गाँधी भवन में समाप्त हुई। सम्पूर्ण रैली के दौरान बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण नारे लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान सभी भवनों पर झंडा फहराया जायेगा। सभी जनपदवासी तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।