इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव के पोखरे के किनारे दलदल पड़े नाले में पिछले 3 दिनों से फंसी गाय को समाजसेवी व प्रधानपति फौजी सुबास यादव ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल उपचार कराया। गौरतलब है कि रोड के किनारे दलदल भरे नाले में पिछले 3 दिनों से गाय फंस हुई थी। आते-जाते लोगों की निगाह जब दलदल में फंसी गाय पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना फौजी सुबास यादव को दी। सूचना मिलते ही साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर मानवता दिखाते हुए श्री यादव ने तत्काल एक घंटे के अथक प्रयास के बाद गाय को दलदल से बाहर निकालकर उपचार कराया। इस बाबत श्री फौजी ने कहा कि समाजसेवा करने की कोई सीमा नहीं होती है। अगर दिल में दृढ़, संकल्प, इच्छा, निश्चय व साधना हो तो कुछ भी मुश्किल या आसान नहीं होता है। दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कमियाबी का मूल मंत्र है। इस अवसर पर ज्ञानचंद यादव, गिरी बाबा, लल्ला मौर्य, अंकित मौर्य, गोलू मौर्य, राकेश मौर्य, नन्हे बनवासी, राजेश मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।