Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: बेखौफ चोरों ने घर खंगाला, मोबाइल चोरी कर हुये फरार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>सीसीटीवी में कैद हुये चोर, पीड़ित ने दी तहरीर।

चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के घन्नेपुर चौराहे पर चौकियां पुलिस चौकी से महज 3 सौ मीटर दूर चोरों ने बेखौफ होकर घर खंगाला। नगदी व गहने तो नहीं मिले लेकिन 11 हजार मूल्य का मोबाइल चोरी कर चोर चंपत हो गये।यह घटना घर पर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार घन्नेपुर चौराहे पर सुनील बिंद के आवास पर सोमवार देर रात्रि चोर सामने गेट से अंदर घुस गए। घर वाले निद्रा में थे। चोरों ने घर खंगाला कुछ खास हाथ नहीं लगा। मेज पर रखा एंड्रॉयड मोबाइल हैंडसेट लेकर चंपत हो गए। बाहर लगे सीसीटीसी कैमरे में चोर कैद हो गए हैं।इस बाबत पूछे जाने पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने कहा कि छानबीन किया जा रहा है।