जौनपुर। जिले भर में बुढ़वा मंगल धूमधाम से मनाया गया। अजोशी धाम सहित अन्य हनुमान मंदिर दिन भर जयकारे से गूंजते रहे। सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। नागपंचमी के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। शहर के बडे हनुमान मंदिर रास मंडल, कोतवाली चैराहा, रुहट्टा, गोमती नदी के हनुमान घाट, बीआरपी इंटर कालेज हनुमान मंदिर पर धूमधाम से बुढवा मंगल का पर्व मनाया गया। बडे हनुमान मंदिर परिसर में मेेले का आयोजन हुआ। शाम को भंडारा और प्रसाद का वितरण हुआ।वहीं दूसरी ओर सिकरारा के अजोशी महावीर धाम पर दर्शन-पूजन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अपने आराध्य का दर्शन पाकर निहाल हो गए। अपनी मनोकामनाएं पूरी करने हेतु महिला भक्तों ने मंदिर परिसर में कढ़ाही चढ़ाई और घण्टा बांध कर महावीर स्वामी की अनुकम्पा पाने की प्रार्थना की। मंदिर के सेवक ने बताया कि दर्शन-पूजन हेतु सोमवार की रात्रि से ही दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मंदिर का द्वार भोर में 4 बजे ही खोल दिया गया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन व मंदिर की परिक्रमा कर मनौतियां पूर्ण होने के लिए वट वृक्ष में रक्षा बांधा। मेले में मिटटी के खिलौने, कृषि यन्त्र, प्रसाधन सामग्री की खरीददारी जम कर हुई। इस अवसर पर जगह-जगह कीर्तन व भजन देर रात तक चला। मंदिर के समीप राम जानकी मन्दिर पर अखण्ड राम चरित मानस का पाठ किया गया।मुंगराबादशाहपुर नगर के नईगंज, गोला मण्डी, गुडाही व नई बाजार हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गयी। हनुमान रथ का भक्तगरण जगह—जगह रोक कर पूजन अर्चन किया। श्रद्धालु छतों से पुष्प की वर्षा कर अपने कृतार्थ किया। दौलतिया हनुमान मंदिर पर भक्तों की भीड उमडी। प्रतापगढ़ रोड पर स्थित हनुमान मंदिर दौलतिया पर बुढवा मंगल के मेले पर भक्तों की भारी भीड़ रही।