Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: पुलिस ने महिला पर हमला मामले में तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरसठी, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भदरांव गांव में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से महिला पर हमला मामले में सोमवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि, रविवार को शुभम उपाध्याय और अभिषेक यादव बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में विशेष समुदाय के सलमान की बाल्टी रखी हुई थी। शुभम और अभिषेक ने सलमान से बाल्टी हटाने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। जब वे बाइक से आगे बढ़े, तो बाइक से बाल्टी में धक्का लग गया।इस बात को लेकर सलमान और दोनों दोस्तों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हो-हल्ला सुनकर अभिषेक यादव की मां, उर्मिला देवी, छुड़ाने आईं। इस पर विशेष समुदाय के लोगों ने उर्मिला देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी नाक के ऊपर गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गईं। घटना की सूचना किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को दी।घायल महिला को पहले सीएचसी से स्थिति गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामला दो समुदायों का होने के नाते पुलिस ने गंभीरता से लिया, सोमवार को थानाध्यक्ष बरसठी कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर आरोपी सलमान पुत्र महबूब अली, याकूब अली पुत्र इब्राहिम, और सद्दाम अली पुत्र महबूब अली को भदरांव नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।